देहरादून के इस लक्कड़ मंडी में लगी भीषण आग, देखें वीडियो !!

देहरादून के लकड़ मंडी में स्थित गोदाम में लगी भीषण आग !!

आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी और स्थानीय पुलिस !!

जानकारी के मुताबिक गोदाम में भरी सूखी लकड़ियों ने पकड़ी भीषण आग !!

आसपास मौजूद अन्य लकड़ियों के गोदामों में भी आग पहुंचने का बना हुआ है खतरा !!

शहर कोतवाली क्षेत्र के लक्खीबाग इलाके की है घटना !!