देहरादून से इस वक्त की बड़ी खबर !!
गांधी पार्क के सामने काफी संख्या में एकत्रित हुए युवा !!
पुलिस प्रशासन के फुले हाथ पांव !!
देहरादून की तमाम पुलिस फोर्स गांधी पार्क में हुई एकत्रित नहीं संभल रही है भीड़ !!
गांधी पार्क के सामने दोनों तरफ की सड़कों को युवाओं ने किया बंद !!
देहरादून के इतिहास में इतनी बड़ी संख्या में युवा आज तक नहीं हुए थे एकत्रित !!
कल रात युवा आंदोलनकारियों के साथ पुलिस द्वारा की गई जबरदस्ती से भी नाराज हैं युवा बेरोजगार !!
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होते ही, जनपद के तमाम क्षेत्रों से गांधी पार्क पर एकत्रित हुए युवा !!
Editor