प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं से एडिशनल सिक्योरिटी वसूलेगा UPCL, अप्रैल के बिल से जुड़ेगा यह एक्स्ट्रा चार्ज !!

प्रदेश के करीब 26 लाख बिजली उपभोक्ताओं को अगले साल एक अप्रैल से बिजली बिल के साथ एडिशनल सिक्योरिटी का पैसा देना होगा। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने इस रकम को 12 बराबर किश्तों में जमा कराने की सुविधा दे दी है।

दरअसल, यूपीसीएल के बिजली उपभोक्ताओं पर एडिशनल सिक्योरिटी के 458.37 करोड़ रुपये बकाया हैं। बिजली बिल के साथ एकमुश्त राशि जमा कराने में उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही थी। इसके लिए यूपीसीएल ने नियामक आयोग में याचिका दायर कर किश्त का विकल्प मांगा था।

ऐसे होगी एडिशनल सिक्योरिटी की गणना

पिछले साल में उपभोक्ताओं ने जितनी बिजली खर्च की होगी, उसका दो माह का औसत निकाला जाएगा। उस पर एक अप्रैल 2024 से लागू होने वाली दरों के हिसाब से शुल्क लगेगा। यानी अगर किसी उपभोक्ता ने पूरे साल में 12,000 यूनिट इस्तेमाल की हैं, उसका औसत 2000 यूनिट का आता है। अगर अगले साल एक अप्रैल से बिजली की दरें 5 रुपये प्रति यूनिट होती हैं तो 10 हजार रुपये एडिशनल सिक्योरिटी अमाउंट हो जाएगा। यह रकम 12 किश्तों में जमा कराई जा सकेगी।

एक अप्रैल से बिजली दरें भी बदलेंगी

नियामक आयोग एक अप्रैल से प्रदेश में नई विद्युत दरें भी लागू करेगा। इसमें बढ़ोतरी होने की सूरत में बिजली उपभोक्ताओं पर एडिशनल सिक्योरिटी अमाउंट के साथ ही नई दरों का भी बोझ बढ़ेगा।

एक बारी में भी कर सकते हैं भुकतान

बता दें कि आप यह एडिशनल सिक्योरिटी चार्ज यूपीसीएल की वेबसाइट में जाकर बिल पेमेंट पर क्लिक कर व कनेक्शन नंबर डालकर भी एक बारी में भी भुकतान कर सकते हैं, अन्यथा यह चार्ज अप्रैल माह से बिजली के बिल में जुड़कर आएगा।

Editor in Chief