हाल ही में रेंज स्तर पर हुए निरीक्षकों व उप निरीक्षकों के तबादलों को रोकने के लिए आये दिन कुछ दागी व बाहुबली इधर उधर सिफारिश लगाए बैठे हैं। एक दो ने तो अपने जनपद के कप्तान का दामन तक थामा हुआ है। जिस कारण आतिथि तक इन सभी की रवानगी नवीन तैनाती स्थल पर नही हो पाई है।
उक्त सभी प्रकरणों का संज्ञान लेते हुए DGP अभिनव कुमार ने नाराजगी व्यक्त की है व इस सप्ताह उक्त प्रकरण पर एक समीक्षा बैठक लेने का भी निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार हाल ही में एक बड़े जनपद के कप्तान ने दागियों व बाहुबली को छोड़ ऐसे निरीक्षक को तबादले के क्रम में पहाड़ी जनपद हेतु रिलीव कर दिया जो कि गंभीर बीमारी से झूझ रहा था, मामला DGP के संज्ञान में आने के बाद उस निरीक्षक को फिर साइड पोस्टिंग पर तैनात कर दिया गया।
बड़े जनपदों की बात करें तो कप्तान फोर्स की कमी का बहाना बनाये अपने चहेतों को रोके हुए हैं, उनके अनुसार पहाड़ी जनपदों से अभी तक प्रयाप्त निरीक्षक व दरोगा उनके पास नहीं पंहुचे हैं, जिस कारण से ट्रांसफर रुके पड़े हुए हैं।
DOON MIRROR से खास बातचीत में DGP अभिनव कुमार ने बताया कि कुछ मामले संज्ञान में आये हैं, जिस क्रम में जल्द ही समस्त कप्तानों के संग समीक्षा की जाएगी व ट्रांसफर को 100 प्रतिशत अमल में लाया जाएगा व पहाड़ी जनपद में पोस्टिंग से बचने वालों पर कर्मचारी सेवा नियमावली के तहत कार्यवाई भी की जाएगी।
Editor