जिलाधिकारी आर राजेश कुमार की योजना रही सफल, लक्की ड्रा प्रतियागिता के तहत 81 हज़ार देहरादून वासियों ने लगवाई अपनी दूसरी डोज !!

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने थपथपाई जिलाधिकारी आर राजेश कुमार की पीठ


देहरादून दिनांक 02 नवम्बर 2021, जनपद में 18 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक आयोजित वैक्सीनेशन मेले के अन्तर्गत स्मार्ट सिटी परियोजना द्वारा प्रायोजित लक्की ड्राॅ प्रतियोगिता के मेगा ड्राॅ का आयोजन ऋषिपर्णा सभागार में जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में निकाला गया।

जिलाधिकारी ने बताया कि 18 अक्टूबर से 01 नवम्बर तक लगभग 81 हजार लोगों ने दूसरी डोज लगवायी है। उन्होंने वैक्सीनेशन मेले में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए जनमानस का धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार कर सफल बनाने के लिए मीडिया के सहयोग की भी प्रशंसा की।

उन्होंने बताया कि अभी लगभग 6 लाख लोगों को वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगनी है। उन्होंने सभी लोगों से अनुरोध किया कि जिनको कोविड वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगनी है वह अपनी बारी आने पर अवश्य ही दूसरी डोज लगवाएं। साथ ही जिन्होंने अभी तक वैक्सीनेशन की डोज नहीं लगवाई है वह वैक्सीनेशन जरूर करवाएं।

जिलाधिकारी कहा कि अभी एक और वैक्सीनेशन ड्राईव चलायी जाएगी।