केदारनाथ धाम में त्रिवेंद्र सिंह रावत के विरोध के बाद अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ के लिए रवाना !!

उत्तराखंड देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर केदारनाथ धाम में आंदोलन कर रहे तीर्थ पुरोहितों के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विरोध की चेतावनी से प्रदेश सरकार सकते में है !!

सरकारी तंत्र के हाथ-पांव फूल गए हैं। सरकार के मंत्री पीएम के कार्यक्रम के बहाने केदारनाथ पहुंचकर पंडे-पुरोहितों के तेवरों भांप रहे हैं !!

इसी घटनाक्रम के बीच आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं !!

सूत्रों का कहना है कि तीर्थ पुरोहितों व पंडा समाज के लोगों ने कैबिनेट मंत्री को भी दो टूक कह दिया है कि यदि देवस्थानम बोर्ड पर जल्द सरकार कोई ठोस निर्णय नहीं लेती है तो वह प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का विरोध करने से भी पीछे नहीं रहेंगे !!

सूत्र बताते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पूर्व ही गुरुवार तक उत्तराखंड सरकार देवस्थानम बोर्ड पर बड़ा फैसला ले सकती है !!