हादसे में बुझ गया घर का चिराग !!
सूचना के अनुसार आज शाम 5 बजे के करीब रायपुर क्षेत्र अंतर्गत सोडा सरोली निकट राजकीय इंटर कॉलेज के पास 2 वाहनों की आपस मे जबरदस्त भिड़ंत हुई !!
यह भिड़ंत कार संख्या UK07 DD 3064 व मोटरसाइकिल बुलेट संख्या MH 14 HR 5534 के बीच हुई !!
जिसमें बुलेट सवार अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया जिससे पुलिस टीम द्वारा स्थानीय जनता के माध्यम से तुरंत उपचार हेतु कोरोनेशन भेजा गया !!
जहां डॉक्टरों द्वारा अभिषेक को मृत घोषित कर परिजनों को सूचित किया गया !!
आपको बता दें कि इस हादसे में अभिषेक पुत्र शूरवीर सिंह, निवासी सी-ब्लॉक, सरस्वती विहार, अजबपुर कलां, देहरादून उम्र 28 वर्ष की मृत्यु हो गयी है !!
घटना के तुरंत बाद से ही कार चालक मौके से फरार चल रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है
जांच के दौरान पता चला है कि जिस कार से यह एक्सीडेंट हुआ है यह किसी राजेन्द्र कुमार पाल, देहरादून निवासी की है !!
Editor