पुलिस ग्रेड पे विसंगति को लेकर एक बड़ा अपडेट

देर रात्रि तक अपनी मांगों को लेकर बैठे रहे परिजन !!

परिजनों को मनाने डीजीपी अशोक कुमार धरना स्थल पँहुचे !!

मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन कहा आचार संहिता लगने से पहले पहले ग्रेड पे का मामला सुलझा लिया जाएगा

4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर पुलिस कर्मियों के परिजनों का आंदोलन देर रात 12 बजे तक चला !!

सरकार से कर रहे हैं 4600 ग्रेड पे लागू करने की मांग !!

धरने में पुलिस कर्मियों के बच्चे, माता पिता और पत्नियां शामिल !!

हाथी बड़कला में धरने पर बैठे है परिजन !!

डीजीपी अशोक कुमार व एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूरी पहुँचे पुलिस कर्मियों के परिजनों से मिलने !!

मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद पुलिस परिवारों का धरना समाप्त !!

आचार संहिता से पहले पुलिस परिवारो की मांगों को पूरा करने का सीएम ने दिया आश्वासन !!

इससे पहले रविवार को पुलिस कर्मचारियों को 4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर रैली निकाली गई। यह रैली गांधी पार्क से निकाली गई। इस दौरान हाथीबड़कला बैरियर पर पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को रोक दिया गया। हाथों में बैनर और तख्ती लेकर लोग इस प्रदर्शन रैली में शामिल हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की !!

राजनीति चमकाने आए नेताओं पर उल्टा पड़ा उनका ही दांव !!

पुलिस परिजनों के साथ आये नेताओं पर हुआ मुकदमा दर्ज !!

थाना डालनवाला में हुआ नाम जद मुकदमा दर्ज !!

धारा 188, 147, 109 IPC 51P और माहमारी अधिनियम में किया मुकदमा दर्ज !!

Editor in Chief