टॉप 3 – PM, HM व CM योगी एक हफ्ते के भीतर आ रहे हैं उत्तराखंड, इस दिन देहरादून में मार्ग रहेंगे डाइवर्ट !!

टॉप 3 यानी PM नरेंद्र मोदी, HM अमित शाह व CM आदित्यनाथ योगी एक हफ्ते के भीतर उत्तराखंड आ रहे हैं जिसको लेकर आज कल शासन व जिले स्तर पर मीटिंगों का दौर चल रहा है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 11 व 12 अक्टूबर का पिथौरागढ़ दौरा प्रस्तावित है, जहाँ वह नारायण आश्रम, चीन सीमा से सटी आइटीबीपी की चेकपोस्ट में जवानों के साथ कुछ समय बिताने के साथ ही वहां से कैलाश मानसरोवर के दर्शन भी कर सकते हैं।

बात करें गृह मंत्री अमित शाह की तो वह 7 व 8 अक्टूबर को उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं। टिहरी जिले के नरेंद्र नगर में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक बुलाई गई है। बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों को बैठक का न्योता दिया गया है। इसी बैठक के लिए ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उत्तराखंड आ रहे हैं। जिसके बाद वह बद्रीनाथ व जागेश्वर धाम के दर्शन कर सकते हैं।

टिहरी में होने वाली मध्य क्षेत्र परिषद की बैठक खत्म होने के पश्चात अमित शाह देहरादून के FRI में आयोजित हो रही अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस का शुभारंभ करेंगे जिसमे देश के विभिन्न राज्यों व पैरामिलिट्री फोर्सेज के DG, ADG व IG रैंक के अधिकारी शिकरत करेंगे। इस कार्यक्रम के तुरंत बाद ही अमित शाह देहरादून स्थिति भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों के संग बैठक करेंगे।

डाइवर्ट प्लान –

दिनांक 07/10/2023 को वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपद देहरादून में यातायात रुट / डायवर्जन प्लान निम्नवत रहेगा।

  • प्रेमनगर से बल्लुपूर की ओर आने वाले यातायात को आंशिक रुप से रोका जायेगा व शहर की ओर आने वाले यातायात को पंडितवाडी से लवली मार्केट होते हुए बल्लीवाला की ओर भेजा जायेगा।
  • घण्टाघर से प्रेमनगर जाने वाले यातायात को आंशिक रुप से बल्लुपूर फ्लाई ओवर के ऊपर रोका जा सकता है, साथ ही बल्लुपूर चौक की ओर जाने वाले वाहनों को बल्लीवाला की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
  • सांय 7:00 बजे के बाद रिस्पना से धर्मपुर की ओर आने वाले यातायात को आंशिक रुप से रिस्पना पुल पर रोका जायेगा, साथ ही धर्मपुर की ओर आने वाले यातायात को रिस्पना पुल से पुरानी बाईपास चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
  • सांय 6:00 बजे से कारगी चौक से रिस्पना की ओर आने वाले भारी वाहनों को दुधली मार्ग की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
  • उक्त वीवीआईपी कार्यक्रम के दृष्टिगत शहर के मुख्य मार्ग ईसी रोड / बहल चौक / दिलाराम चौक / न्यू कैन्ट रोड से जाने व आने वाले यातायात को उक्त चौराहों पर आंशिक रुप से रोका / डायवर्ट किया जायेगा।