FDA / ड्रग विभाग में रिक्त पड़े DSP सहित 3 डेप्यूटेशनल पद, PHQ ने अभी तक नही भरे यह पद !!

हाल ही में दून पुलिस द्वारा दवा विक्रेताओं व केमिस्टों पर की गई कार्यवाही के बाद ड्रग कंट्रोल विभाग व दून पुलिस आमने सामने आ गए हैं।

ड्रग कंट्रोल विभाग का कहना है कि ड्रग एवं कॉस्मेटिक एक्ट के अनुसार पुलिस विभाग की उक्त करवाई उनके अधिकार क्षेत्र से अलग है व सिर्फ ड्रग इंस्पेक्टर ही ऐसी करवाई कर सकता है वंही उक्त प्रकरण में दून पुलिस का कहना है कि उनके द्वारा सिर्फ फार्मा डिग्री व फार्मासिस्ट के बगैर चल रहे दवा घरों पर करवाई के क्रम में ड्रग विभाग को सिर्फ रिपोर्ट भेजी है।

अब DOON MIRROR को इसी खबर पर एक बड़ा अपडेट यह मिला है कि FDA यानी फ़ूड एवं ड्रग ऑथोरिटी में पुलिस विभाग से भरे जाने वाले 3 डेपुटेशनल पद खाली पड़े हैं।

बता दें कि FDA में कुल 6 पद पुलिस विभाग से डेपुटेशन पर भरे जाते हैं जिनमे 1 DSP/ CO, 1 Sub Inspector व 4 पड़ Constable के हैं। मौजूदा स्थिति में FDA के पास 1 सब इंस्पेक्टर व 2 कांस्टेबल डेप्यूटेशन पर मौजूद है।इस हिसाब से एक DSP / CO व 2 कॉन्स्टेबल के पद रिक्त पड़े हैं।

FDA के अधिकारियों का कहना है कि उनके द्वारा पुलिस विभाग को उक्त पद भरने के लिए पत्र लिखा गया है लेकिन अभी तक किसी को भी यहाँ डेपुटेशन पर नही भेजा गया है जिस कारण ड्रग्स व फ़ूड के क्षेत्र में कार्यवाई व छापेमारी करने में उन्हें कठनाई हो रही है व पुलिस विभाग से जल्द ही इन पदों को भरना चाहिए।

वंही अब पुलिस विभाग द्वारा स्वयं ही करवाई करना व FDA / ड्रग विभाग को पुलिस कर्मचारी मुहैया नही कराना, अगले कुछ दिनों के लिए अब खासा चर्चा का विषय रहेगा।