उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया कोविड हेल्थ बुलेटिन !!
आज उत्तराखंड में कुल 2127 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है !!
इस वक्त प्रदेश में कोरोना के कुल 6603 एक्टिव केस मौजूद हैं !!

आज जनपद देहरादून में कुल 991 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है !!
इस वक्त देहरादून में कोरोना के कुल 2166 एक्टिव केस मौजूद हैं !!

वंही आज हरिद्वार में 259, पौड़ी में 48, उतरकाशी में 13, टिहरी में 35, बागेश्वर में 4, नैनीताल में 451, अलमोड़ा में 43, पिथौरागढ़ में 30, उधमसिंह नगर में 189, रुद्रप्रयाग में 13, चंपावत में 26 व चमोली में 25 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है !!

Editor in Chief