आज अंतिम चरण का मतदान सम्पन्न हो जाने के बाद, सबकी नजरें एग्जिट पोल पर टिकी हुई है। विभिन्न मीडिया माध्यमों और सर्वे एजेंसियों की ओर से किए गए एग्जिट पोल आज शाम को 7 बजे से जारी हो जाएंगे। इससे उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में सियासी हवा का अंदाजा लग सकता है।
भारत निर्वाचन आयोग ने आठ जनवरी को आचार संहिता लागू करने के साथ ही अंतिम चरण का मतदान समाप्त होने तक सभी प्रकार के एग्जिट पोल पर रोक लगा दी थी। यह रोक सोमवार शाम सात बजे यूपी में अंतिम चरण का मतदान समाप्त होने के साथ ही खत्म हो रही है।
इस कारण आज शाम को कई मीडिया माध्यमों पर एग्जिट पोल जारी हो सकते हैं। एग्जिट पोल से प्रदेश में बह रही सियासी हवा का अंदाजा लग सकता है।
इस बार उत्तराखंड में चुनावी मुकाबला खासा रोचक होने की उम्मीद है, इस कारण सियासी दल भी एग्जिट पोल के अनुसार अपनी रणनीति को अंतिम रूप दे सकते हैं। इसलिए चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के साथ ही सियासी दलों की निगाह भी एक्जिट पोल पर लगी हुई है।
Editor