कल शोभायात्रा के समय डायवर्ट रहेगा देहरादून का ट्रैफिक, डायवर्ट प्लान देखकर ही घरों से निकले बाहर

श्री टपकेश्वर महाराज की शोभायात्रा शहर में 9 अगस्त को निकलेगी। शोभायात्रा शिवाजी धर्मशाला से शुरू होकर सहारनपुर चौक, झंडा बाजार, पीपलमंडी, चौक, पलटन बाजार, चकराता रोड, बिंदाल चौक, कैंट रोड, दून स्कूल तिराहा, कैंट होते हुए टपकेश्वर मंदिर तक जाएगी। पुलिस अधीक्षक यातायात अक्षय कोंडे ने बताया कि इस दौरान ट्रैफिक डायवर्ट प्लान जारी किया गया है।

यह होगा ट्रैफिक प्लान

  • शोभायात्रा के शिवाजी धर्मशाला से निकलने पर आईएसबीटी से इस ओर से आने वाले यातायात को निरंजनपुर मंडी से जीएमएस रोड भेजा जाएगा। लाल पुल और भंडारीबाग से भी यातायात डायवर्ट होगा।
  • शोभायात्रा के सहारनपुर चौक पहुंचने से पहले बल्लीवाला चौक से सहारनपुर चौक की ओर आने वाला ट्रैफिक रोक दिया जाएगा।
  • शोभायात्रा के झंडा बाजार में पहुंचने पर इस ओर के प्लान को सामान्य कर दिया जाएगा।
  • शोभायात्रा के चकराता रोड पर पहुंचने पर सड़क मार्ग के एक ओर शोभायात्रा को चलाया जाएगा। दूसरी के हिस्से में दोनों ओर का ट्रैफिक एक-एक लेन में चलेगा। बस और भारी वाहनों को घंटाघर से दिलाराम चौक और सामान्य वाहन भी दिलाराम चौक से हाथीबड़कला की ओर भेजे जाएंगे।