भारी बारिश के चलते राजपुर क्षेत्र स्थित काठ बंगला बस्ती में घर ढहा !!
घर के मलबे में दबे नवजात सहित तीन लोग !!
जिलाधिकारी सोनिका एवं सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर मौजूद !!
SDRF की रेस्क्यू टीम द्वारा तीनों की बॉडी रिकवर कर ली गई है !!
DM सोनिका ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तीनों बरामद बॉडी की पोस्टमार्टम करने के दिए निर्देश !!
जानकारी के अनुसार दबे व्यक्तियों का विवरण कुछ इस प्रकार है – संगीता पत्नी दिनेश उम्र २२ साल, लक्ष्मी दिनेश की बहन उम्र 28 साल व दिनेश का 8 दिन का बच्चा
Editor