अधिकारी हुए तो क्या हुआ आशिकी तो कोई भी कर बैठता है चाहे कोई शादीशुदा हो या फिर कुँवारा, जी हां इस कथन को आज देहरादून में तैनात एक अधिकारी बखूबी सिद्घ भी कर रहे हैं।
इस टॉपर अधिकारी का यह कोई पहला मामला नही हैं उत्तरकाशी से लेकर देहरादून तक जहाँ जहाँ तैनाती रही वहां वहां इनकी आशिकी के चर्चे जोरों शोरों पर रहे।
बता दें कि जनपद देहरादून में अहम पद पर तैनात इस अधिकारी ने अब एक महिला पत्रकार को आशिकी लहजे में देर रात व्हाट्सएप पर एक टिपणी कर दी जिसकी चैट अब वायरल हो रही है।
फिलहाल उक्त अधिकारी ने महिला पत्रकार से बातचीत कर मामला शांत तो करवा दिया है लेकिन लीक चैट के चर्चे अब मीडिया जगत में होने लगे हैं।
खैर DOON MIRROR इस व्हाट्सएप चैट की पुष्टि नही करता है लेकिन इस तरह की खबर प्रसारित कर तमाम महिलाओं को ऐसे अधिकारियों से दूर रहने की हिदायत जरूर देता है।
Editor