आज शाम 4:00 बजे से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के परेड ग्राउंड में भाजपा कार्यक्रम के उपरांत विजय जुलूस रैली प्रस्तावित है, जिसका मार्ग निम्नवत रहेगा।
परेड ग्राउंड ~ सर्वे चौक ~ ई.सी रोड ~ द्वारिका स्टोर ~ आराघर ~ बलवीर रोड़ विजय जुलूस के दौरान आवश्यकता अनुसार उक्त मार्गों पर रुट डाइवर्ट किया जायेगा।
देहरादून ट्रैफिक पुलिस ने आमजन से अपील की है कि उक्त विजय रैली के दृष्टिगत असुविधा से बचने के लिए उक्त मार्गो के प्रयोग से बचते हुए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।
Editor