उत्तराखंड पुलिस महकमे में मुख्यालय से लेकर जनपद तक आगामी कुछ दिनों में अहम बदलाव होने हैं, जिसके लिए कुछ ने तो अभी से ही भागदौड़ करना शुरू कर दिया है। कुछ अपनी कुर्सी बचाने के लिए बड़े दरबार मे सिफारिश लगा रहे हैं तो कुछ खाली बैठे अधिकारी अपनी बारी का इन्तेजार कर रहे हैं।
बात करें मुख्यालय स्तर की तो आगामी दिनों में ADG व IG स्तर पर पर अधिकारियों में नए सिरे से कार्य बंटवारा हो सकता है। इसके अतिरिक्त महकमे से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति हेतु 4 अधिकारियों के रिलीव होने उपरांत कई पद रिक्त भी हो गए हैं। बता दें कि IPS जन्मयजय खंडूरी – पीएसी, IPS सेंथिल अबुदई – पुलिस आधुनिकीकरण, IPS बरिन्दरजीत – पुलिस ट्रेनिंग व IPS पी. रेणुका देवी – लॉ एंड आर्डर की जिम्मेदारी देख रही थी। इनके रिलीव होने के कारण यह सभी जिम्मेदारी किसी और को दी जानी है।
आंकलन यह भी है कि हाल ही में DIG रैंक पर पदोन्नत हुए IPS धीरेंद्र गुंजियाल व मुकेश कुमार को उपर्युक्त रिक्त पड़े पदों में से ही कोई जिम्मेदारी मिल सकती है।
बात करें फील्ड की तो कुछ कप्तान अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं तो कोई तिगडम बाजी में लगे हुए हैं। कोई कप्तानी में सिर्फ 1 साल के बचे कार्यकाल की दुहाई दे रहा है तो कोई डेपुटेशन जाने के नाम पर प्रेशर बनाने में लगे हुए हैं।
धरातल पर देखा जाए तो सिर्फ इक्का दुक्का ही जनपद बचे हैं जहां कप्तानों का एक साल का कार्यकाल ही पूरा हुआ है। अगर राज्य सरकार इनमें से या अन्य में से किसी को हटाने का मन बनाती भी है तो इस बार डायरेक्ट IPS व रैंकर IPS का अनुपात बराबर करने व उक्त तैनाती ध्यान से देखकर ही निर्णय लिया जाएगा।
इसके अतिरिक्त हाल ही में SP रैंक पर पदोन्नत हुए 2021 बैच के IPS अधिकारी जितेंद्र कुमार व निहारिका तोमर को भी 4 बड़े जनपदों में से 2 में SP ट्रैफिक / क्राइम की जिम्मेदारी भी मिलनी है।
वंही बीच डेपुटेशन से वापस लौटी 2015 बैच की IPS अधिकारी रचिता जुयाल भी अभी पुलिस मुख्यालय में जिम्मेदारी देख रही है। उनको भी कहीं तैनाती मिलने का आंकलन है
अब बात करें PPS अधिकारियों की तो ASP लेवल पर कई पद रिक्त चल रहे हैं। एक बड़े जनपद में काफी लंबे समय से मलाईदार कुर्सी में विराजमान एक ASP को भी अब वहां से मुक्त करने की तैयारी है। जानकार यह भी बताते हैं कि उक्त का ट्रांसफर पिछली गश्ती में ही हो जाना था लेकिन किन्ही कारण से ऐसा न हो पाया था, पर अब उम्मीद है कि जल्द उक्त का ट्रांसफर हो जाएगा।
चर्चा यह भी है कि PPS कोटे के रिक्त पड़े पदों को पर अभी 6 महीने बाद ही निर्णय हो सकता है, इसके पीछे की वजह यह बताई जा रही है कि 2017 बैच के 7 से 8 CO / उपाधीक्षक जुलाई माह में एडिशनल SP पद पर पदोन्नत हो रहे हैं। शासन तब एक ही बार PPS तबादला सूची जारी कर सकता है।
1 PPS होगा IPS पद पर पदोन्नत
पूर्व वर्ष की एकल रिक्ति के सापेक्ष इस वर्ष PPS कोटे से सीनियर मोस्ट अधिकारी सुरजीत सिंह पंवार का नाम शासन ने केंद्र को भेजा है। सब कुछ ठीक रहा तो आगामी 3 से 4 माह में डीपीसी के उपरांत सुरजीत को IPS कैडर मिल जाएगा।
10 हज़ार व 8900 ग्रेड की नियमावली पर लगेगी शासन की मुहर –
पुलिस PPS कैडर में पहली बार सृजित हुए 10 हज़ार के 1 व 8900 ग्रेड के 2 पदों के लिए आगामी कैबिनेट में सर्विस नियमावली पर मुहर लग सकती है। जिसके बाद 8900 ग्रेड पर 18 वर्ष की PPS सेवा व 10 हज़ार ग्रेड पर 21 वर्ष की PPS सेवा अहर्ता पूरी करने वाले अधिकारी जल्द पदोन्नत हो जाएंगे।
Editor