नही रहे उत्तराखंड के काबिल IPS अधिकारी केवल खुराना, लम्बी बीमारी के बाद हुआ स्वर्गवास !!

उत्तराखंड के काबिल व होनहार IPS अधिकारी IG केवल खुराना का लम्बे चले इलाज के बाद आज स्वर्गवास हो गया है।

बता दें कि केवल खुराना SSP देहरादून व निदेशक ट्रैफिक व होमगार्ड की जिम्मेदारी देखते हुए कई बड़े निर्णय व जनहित के कार्य किये, जिनकी तारीफ आज भी धरातल पर आमजन तक मे होती है।

काबिल अधिकारी के चले जाने के बाद से पुलिस महकमे में शौक की लहर है।