जनपद देहरादून के रानीपोखरी – थानों मार्ग पर पुल के नजदीक, सड़क का हिस्सा नदी में समाया, मार्ग हुआ बन्द !!
वहीं महाराणा स्पोर्ट्स स्टेडियम के नजदीक थानों पुल को भी एहतियातन के लिए भारी वाहनों के लिए बन्द कर दिया गया है, जानकारी के अनुसार इस पुल के अप्रोच रोड पर बने सेफ्टी वाल के कुछ ब्लॉक तेज बहाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
Editor