उत्तराखंड के छह राज्य मार्गों को भारत माला फेज-2 में शामिल किया जाएगा। इसके बाद इन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच में शामिल करने की कार्यवाही की जाएगी। ऋषिकेश-भानियावाला मोटर मार्ग को भी राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किए जाने पर सहमति बनी
सोमवार को प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के बीच हुई मुलाकात के दौरान इस पर सहमति बनी।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में छह राज्य मार्गों
- खैरना – रानीखेत मार्ग
- बुआखाल – देवप्रयाग मार्ग
- देवप्रयाग – गजा-खाड़ी मार्ग
- पाण्डुखाल – नागचुलाखाल – रीखाल – बैजरो मार्ग
- बिहारीगढ़ – रोशनाबाद मार्ग
- लक्ष्मणझूला – दुगड्डा – नैनीडांडा – मोहन – रानीखेत मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में अधिसूचित किए जाने का प्रस्ताव केंद्र में लंबित है
इस पर केंद्रीय मंत्री ने गडकरी ने सहमति जाहिर करते हुए कहा कि इन सड़कों को पहले भारत माला फेज-2 में लिया जाएगा, इसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग में शामिल किया जाएगा !!
ऋषिकेश-भानियावाला मोटर मार्ग बनेगा एनएच
प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री महाराज ने राज्य के विश्व प्रसिद्ध चारधाम (बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री) तक जाने वाले ऋषिकेश-भानियावाला मोटर मार्ग को महत्वपूर्ण बताते हुए इसे राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किए जाने की भी बात कही। गडकरी ने इस प्रस्ताव पर भी अपनी सहमति दी है।
इसके अलावा केंद्र की ओर से नए अधिसूचित राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-109 के सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण के लिए उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग को निर्माण एजेंसी के रूप में नामित किए जाने के प्रस्ताव पर भी सहमति दी।
Editor