परेड ग्राउंड की जगह पुलिस लाइन में होगा स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम

15 अगस्त का कार्यक्रम इस बार परेड ग्राउंड में न होकर पुलिस लाइन में आयोजित किया जाएगा !!

आधे अधूरे व धीमी गति से चल रहे स्मार्ट सिटी कार्य का खामियाजा इस बार शासन – प्रशासन को भी उठाना पड़ गया है !!

परेड ग्राउंड में स्मार्ट सिटी के काम पूरे न हो पाने के कारण एसएसपी ने यह फैसला लिया है !!

15 अगस्त को परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने परेड ग्राउंड का निरीक्षण करते हुए स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को 14 अगस्त तक काम पूरा करने के निर्देश भी दिए थे ताकि 15 अगस्त को परेड ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित हो सके !! लेकिन आज एसएसपी ने स्पष्ट कर दिया है कि स्मार्ट सिटी के अधूरे कार्य के कारण इस बार 15 अगस्त का कार्यक्रम पुलिस लाइन में आयोजित किया जायेगा !!

एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि इस बार स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम पुलिस लाइन में आयोजित किया जाएगा। पुलिस लाइन में ही परेड और मुख्यमंत्री द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा !!

स्वतंत्र दिवस की परेड भी इस बार पुलिस लाइन में ही आयोजित की जाएगी !!

पदाधिकारियों को पदक भी पुलिस लाइन में ही वितरित किये जाएंगे !!

कोविड गाइडलाइन के अनुसार वी.आई.पी और दर्शकों की संख्या सीमित रखी गई है और यह संख्या 300 के करीब होगी

– योगेंद्र सिंह रावत, एसएसपी, देहरादून