उत्तराखंड सिचाई विभाग के HOD जयपाल की मुसीबत कम होने का नाम नही ने रही है। इस बार उनकी शिकायत ECI में हुई है। अब ECI व निर्वाचन ने इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए सचिव सिचाई लो कार्यवाही हेतु लिखा है।
बता दें कि सिचाई विभाग के HOD जयपाल सिंह मई, 2024 में सेवानिवृत्त हो रहे थे, लेकिन उन्हें लोकसभा चुनाव की आदर्श अचार संहिता के बीच 6 माह का सेवा विस्तार राज्य सरकार द्वारा दे दिया गया। लेकिन बिना ECI के अनुमती के एक्सटेंशन देने का प्रकरण एक शिकायती पत्र के माध्यम से अब जाकर निर्वाचन कार्यालय व ECI के संज्ञान में आया है।
शिकायतकर्ता विक्रम सिंह ने अपने शिकायत पत्र में लिखा है कि आदर्श आचार संहिता को ताक में रखकर राज्य सरकार ने बिना ECI के अनुमति के HOD जयपाल सिंह का 6 माह का एक्सटेंशन कर दिया, जबकि यह गलत है।
शिकायत पत्र के क्रम में अब उत्तराखंड निर्वाचन कार्यालय की ओर से सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सचिव सिचाई को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु पत्र लिखा है। निर्वाचन द्वारा जारी किए गए पत्र में यह भी लिखा गया है कि आचार संहिता के मध्य भारत निर्वाचन आयोग की अनुमति के बिना ही जयपाल सिंह, प्रमुख अभियंता को सेवा विस्तार दिया गया है व शिकायत पत्र में इसे निरस्त करने का भी उल्लेख किया गया है।
निर्वाचन से मिली जानकारी के अनुसार HOD जयपाल सिंह के सेवा-विस्तार हेतु निर्वाचन से ECI को अनुमति हेतु प्रस्ताव भेजा गया था लेकिन बिना ECI के अनुमति के ही HOD जयपाल को शासन ने एक्सटेंशन दे दिया। जिसपर अब सियासत शुरू हो गयी है।
वंही अब देखना होगा कि निर्वाचन के पत्र पर अब शासन HOD जयपाल के एक्सटेंशन पर क्या कार्यवाही करता है।
Editor