सुस्त रवैये के बाद जागा पुलिस महकमा आखिरकार हुए ASI से दरोगा पद पर हुए प्रोमोशन, आदेश हुए जारी !!
सूत्र बताते हैं कि प्रणाली रिक्ति के सापेक्ष करीब 10 से 12 और ASI का दरोगा पद पर प्रोमोशन हुआ है, जैसे जैसे रिक्ति होती जाएगी वैसे वैसे पदोन्नति आदेश निर्गत कर दिए जाएंगे।
फिलहाल ASI व हेड कॉन्स्टेबल पद पर पदोन्नति का भी कईयों को इंतेजार !!




Editor


