मुख्यमंत्री की फ्लीट के लिए राज्य संपत्ति विभाग ने छह इनोवा कार खरीदी हैं। अभी सीएम फ्लीट में वर्ष 2012 मॉडल की पांच इनोवा कार थीं।
राज्य संपत्ति अधिकारी प्रताप शाह ने बताया कि छह वाहन खरीदे हैं। इनमें से एक नई दिल्ली में महामहिम राज्यपाल के लिए आरक्षित है। इन वाहनों का प्रयोग सरकार के निर्देशानुसार होगा।
छह कार खरीदने की फाइल पूर्व से ही चल रही थी। अब जब वाहन आ गए हैं, तो आरटीओ में पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन्हें सीएम फ्लीट में शामिल किया जाएगा।
Editor