देहरादून नगर निगम में शामिल तीन नए वार्डों में सीवर लाइन बिछने का रास्ता साफ हो गया है। एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) ने बालावाला, रायपुर और नथुवावाला वार्ड में सीवर लाइन कार्य के लिए 970 करोड़ रुपये देने पर सहमति जताई है।
उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी देहरादून और नैनीताल जिले में एडीबी के जरिए सीवर और पेयजल के काम संचालित कर रही है। अब एजेंसी ने दूसरे चरण में देहरादून नगर निगम में नए शामिल नए वार्डों बालावाला, रायपुर और नथुवावाला में भी सीवर नेटवर्क बिछाने के लिए एजेंसी के सामने फंड उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा है।
एडीबी के परियोजना निदेशक अभिषेक रोहिला के मुताबिक इसके तहत नकरौंदा में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाएगा। इन क्षेत्रों में पेयजल संबंधित काम भी होंगे। जिससे यहां 24 घंटे निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।
साथ ही इसके बार लीकेज पर नजर रखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का भी प्रयोग किया जाएगा, पूरे सिस्टम को आईटीडीए के डाटा सेंटर से जोड़ा जाएगा।
Editor