◆ 15 सितंबर को सुबह 11 बजे शपथ लेंगे नए राज्यपाल गुरमीत सिंह !!
◆ 14 सितंबर को पहुचेंगे देहरादून !!
◆ राज्यपाल गुरमीत सिंह का उत्तराखंड से है काफी पुराना नाता !!
उत्तराखंड के नए राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरुमीत सिंह बुधवार 15 सितंबर को सुबह 11 बजे शपथ लेंगे !!
गुरमीत सिंह ने राज्यपाल बनाए जाने को ईश्वर का वरदान बताते हुए कहा कि वो खुद वीरभूमि आने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
उत्तराखंड के नवनियुक्त राज्यपाल गुरुमीत सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में हर परिवार का फौज से संबंध है, इस कारण भी उत्तराखंड के लिए उनके दिल में विशेष जगह है ।
बतौर जैंटलमैन कैडेट गुरमीत सिंह ने जुलाई 1976 में देहरादून के इंडियन मिलिट्री अकादमी से ट्रेनिंग पूरी कर सेना में कमीशन ली !!
बतौर कर्नल बनबसा में बताए दो सालों को याद करते हुए सिंह ने कहा कि उत्तराखंड के लोग बेहद मेहनती और सरल स्वभाव के हैं ।
गुरमीत सिंह ने यह भी कहा कि उनका उत्तराखंड से काफी पुराना नाता रहा है !!
उनका सौभाग्य है कि उन्हें उत्तराखंड में सेवा का अवसर मिल रहा है। राज्य को लेकर प्राथमिकताएं और सीमांत राज्य की सुरक्षा चिंता के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो शपथ ग्रहण के बाद ही इस पर कोई टिप्पणी कर पाएंगे ।
उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह 15 सितंबर को सुबह 11 बजे राजभवन में होगा, वो एक दिन पूर्व ही देहरादून पहुंच जाएंगे !!
Editor