लूट कर भाग रहे बदमाश ने झोंका फायर, देहरादून पुलिस की मुस्तैदी से पकड़ा गया आरोपी !!

देहरादून के क्लेमनटाउन थाना क्षेत्र के टर्नर रोड पर एक घर से लूट के बाद भागे बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार !!

आरोपी ने भागते हुए चोरी की लाइसेंसी पिस्टल से रास्ते में किया फायर !!

पुलिस ने पिस्टल और लूटे गए गहने किये बरामद !!

आपको बता दें कि लूट कर भागने के बाद आरोपी बदमाश आईएसबीटी में बस में जाकर घुस गया था।

पकड़े जाने के डर से आरोपी ने पुलिस के आईएसबीटी पंहुचते ही पुलिस पर फायर झोंकने की कोशिश भी की !!

आरोपी देहरा खास देहरादून का ही रहने वाला बताया जा रहा है !!

प्रथम दृष्टि से नशेड़ी प्रवत्ति का बताया जा रहा है आरोपी युवक !!

Editor in Chief