सोशल मीडिया में पुलिस मुखिया की छवि हो रही थी धूमिल, इस फेसबुक पेज संचालक के खिलाफ केस दर्ज !!

चयन आयोग के पेपर लीक मामले में फेसबुक पेज के माध्यम से भ्रामक खबरें चलाने के आरोप में उत्तराखंड न्यूज के नाम से फेसबुक पेज संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। देहरादून साइबर सेल में केस दर्ज कराया गया है। साइबर थाने के सोशल मीडिया सेल के दरोगा अनिल चौहान की ओर से तहरीर दी गई थी। इस पेज पर पेपर लीक मामले से जुड़े एक आरोपी की फोटो बड़े नेताओं एवं पुलिस अफसरों के साथ दिखाकर खबर चलाई जा रही है।

एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि एसटीएफ की सोशल मीडिया इन्टरवेंशन सेल की मॉनीटरिंग के दौरान यह मामला पकड़ा गया है। भर्ती जांच को लेकर उत्तराखंड न्यूज (फेसबुक पेज) द्वारा उत्तराखंड राज्य के न्यूज पोर्टल का रूपांतरण कर भ्रामक खबरें फैलाकर राज्य की शांति व्यवस्था भंग की जा रही थी। इसके संचालक का नाम, पता, मेल आईडी, फोन नंबर उपलब्ध नहीं हैं, जिससे फेसबुक न्यूज पेज फर्जी प्रतीत होता है।

पुलिस मुखिया के खिलाफ साजिश

तहरीर में कहा गया है कि इस प्रकार की पोस्ट को पुलिस मुखिया के खिलाफ एक षड्यंत्र एवं पूरे पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा था। भ्रामक खबरों से जांच प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा था।

यह जानकारी देना जरूरी – नियम के अनुसार, सोशल साइट्स, न्यूज पोर्टल पर कोई न्यूज प्रकाशित की जाती है तो मोबाइल नंबर, नाम, पोर्टल एडिटर की सूचना देनी जरूरी है।