आपदा की प्रथम सूचना पूर्व DM राजेश कुमार को पता लगते ही हरकत में आया जिला प्रशासन, रात भर राजेश कुमार के सम्पर्क में रहे फसें पर्यटक !!

देर रात मालदेवता स्थित सोंग नदी का जलस्तर बढ़ता देख वहीं पास के ही रेसोर्ट में रह रहे पर्यटकों के हाथ पांव फूल गए !!

हद तोह तब हो गयी जब सोंग नदी का पानी व मलवा रेसोर्ट के अंदर घुसने लगा, यह देख रिसोर्ट में फंसे एक पर्यटक ने मोबाइल में सेव DM देहरादून को फोन कर जानकारी देनी चाही, लेकिन उनको क्या पता था कि जिस नम्बर पर वह फोन कर रहे हैं वह पूर्व जिलाधिकारी राजेश कुमार का निजी मोबाइल नम्बर है ना कि मौजूदा जिलाधिकारी का !!

देर रात करीब ढाई बजे जब IAS राजेश ने नींद से उठकर फोन उठाया तोह उन्हें दूसरी ओर से काफी चीक पुकार की आवाज सुनाई दी, तब कुछ देर पूरी बात सुनकर उन्हें उक्त स्थिति का ज्ञात हुआ !!

आपदा की सूचना मिलते ही राजेश ने जिला आपदा कार्यालय व जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी दीपशिखा से संपर्क साधा।

पूर्व जिलाधिकारी राजेश कुमार की ही सूचना पर मालदेवता क्षेत्र में SDRF व थाना पुलिस पंहुची व रेसक्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।