प्रदेश कॉंग्रेस कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की तस्वीरों के मिलने से मची अफरा तफरी !!

उत्तराखंड प्रदेश के कांग्रेस कार्यालय के भंडार कक्ष में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीरथ सिंह रावत के फोटो मिलने से अफरा-तफरी मच गई। ये फोटो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की फोटो के साथ रखे गए थे। यह जानकारी सामने आते ही पार्टी के जिम्मेदार नेता कुछ भी बोलने से बचते नजर आए।

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में धुर विरोधियों की फ्रेम की हुई फोटो मिलने का मामला तूल पकड़ गया। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में हर दिन प्रदेश पदाधिकारियों से लेकर तमाम नेताओं का जमावड़ा लगा रहता है। कार्यालय में ही महानगर व जिला इकाइयों के साथ ही कई संगठनों व प्रकोष्ठों के कक्ष भी हैं।

भंडार कक्ष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द, पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के फोटो मिले हैं।

दरअसल, कांग्रेस का बड़े से लेकर छुटभैये नेता भी प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा को निशाने पर लेने का कोई मौका नहीं चूकते। राजनीति क्षेत्र के धुर विरोधियों की फोटो मिलने के बाद प्रदेश कार्यालय के जिम्मेदार पदाधिकारी भी इस मामले में टिप्पणी से बचते दिखाई दिए।