एसएसपी डीआईजी देहरादून ने प्रशिक्षु आईपीएस को तैनाती !!
ट्रेनिंग पीरियड तक यानी 3 माह के लिए प्रशिक्षु आईपीएस जितेंद्र मेहरा को बनाया गया थानाध्यक्ष रायवाला !!
मौजूदा SO कुलदीप पंत को किया गया देहरादून मुख्यालय अटैच !!
वंही हाल ही में रायवाला थाने में हुए घटनाक्रम में डीआईजी एसएसपी देहरादून ने रायवाला थाने में तैनात दरोगा नीरज त्यागी सहित 2 सिपाहियों पर गाज गिराते हुए लाइन हाजिर भी किया है।

Editor