CM धामी ने किया सरदार पटेल भवन का लोकार्पण, CM की तर्ज पर अब DGP के भी देहरादून में तीन कार्यालय !!

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कोर्ट रोड़, देहरादून स्थित नव निर्मित सरदार पटेल भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित भवन का निरीक्षण कर विभिन्न जानकारियां प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने 112 कंट्रोल रूम, स्टेट वीडियो सर्विलेंस सेंटर का भी अवलोकन किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड पुलिस की ई-बीट एप्प, उत्तराखंड के नागरिकों हेतु सी.ई.आई.आर सेवा पोर्टल का शुभारंभ भी किया। आरक्षी नागरिक पुलिस, अन्तः कक्ष प्रशिक्षण विषय पुस्तिका का विमोचन भी मुख्यमंत्री द्वारा किया गया।

वंही कार्यक्रम के दौरान नई बिल्डिंग के तीसरे तल पर स्थित डीजीपी के नए कार्यलय की चर्चा भी जोरों शोरों पर थी। बता दें कि यह चर्चा इस लिए भी होना लाजमी है क्योंकि नव निर्मित सरदार पटेल भवन से पुलिस मुख्यालय की दूरी लगभग 2 किलोमीटर ही दूर है। और उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य में राजधानी में ही कैम्प कार्यालय मिलाकर पुलिस महानिदेशक के 3 कार्यालय होना काफी दुर्भाग्यपूर्ण हैं।

चर्चा यह भी थी कि मुख्यमंत्री की तर्ज पर अब DGP के भी अब तीन कार्यलय हो गए हैं, बता दें कि शासकीय कार्यों के पूर्ण करने के लिए मुख्यमंत्री अपने आवास कार्यालय, सचिवालय व विभानसभा कार्यालय का अक्सर इस्तेमाल करते हैं।

जहां एक तरफ पुलिस मुख्यालय के कुछ अधिकारी अच्छे कार्यालय न होने की मजबूरी में टेम्परेरी टीन शेड में अपना कार्यालय चला रहे हैं वहीं दूसरी ओर DGP के 3 कार्यालयों पर सवाल उठना भी लाजमी है।