DAV, DBS समेत 10 कॉलेजों की HNBGU ने खत्म की संबद्धता, इस बार छात्रों को एडमिशन के साथ-साथ आ सकती है कई अन्य दिक्कतें !!

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर ने दून के चार बड़े कॉलेज सहित गढ़वाल और हरिद्वार के नौ कॉलेजों की संबद्धता खत्म कर दी। एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसके बाद काउंसिल ने राज्य और केंद्र सरकार को इसकी संस्तुति भी भेज दी, ताकि सरकार इनकी संबद्धता दूसरे विश्वविद्यालय से करवा सके।

गढ़वाल केंद्रीय विवि ने जिन अशासकीय कॉलेजों की संबद्धता खत्म की, उनमें देहरादून के डीएवी, डीबीएस, एसजीआरआर, एमकेपी, डीडब्ल्यूटी कॉलेज, एमपीजी कॉलेज मसूरी, पौड़ी का पैठाणी डिग्री कॉलेज, सतीकुंड हरिद्वार और बीएसएम कॉलेज रुड़की शामिल हैं। गढ़वाल विवि की सर्वोच्च कमेटी यानी एग्जीक्यूटिव काउंसिल ने लंबे मंथन के बाद सभी नौ अशासकीय सहायता प्राप्त कॉलेजों की संबद्धता खत्म की है।

दून के सामान्य आयवर्ग के 90 प्रतिशत छात्र उच्च शिक्षा के लिए डीएवी, डीबीएस, एमकेपी और एसजीआरआर पीजी कॉलेज पर निर्भर हैं। गढ़वाल केंद्रीय विवि से संबद्धता के चलते यहां दाखिले के लिए छात्र सीयूईटी दे चुके हैं। मान्यता खत्म होने के बाद इनके पास श्रीदेव सुमन विवि से मान्यता का ही विकल्प बचेगा। श्रीदेव सुमन विवि के कॉलेजों में दाखिले समर्थ पोर्टल से हो रहे हैं। लेकिन, मान्यता होने तक पोर्टल से दाखिले भी बंद हो जाएंगे।