पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल व ASI के पदों की संख्या में बदलाव के बाद अब महकमा अपने PPS अधिकारियों को प्रोमोशन का लाभ पंहुचाने के उद्देश्य से कैडर रिव्यू करने जा रहा है।
3 अगस्त को कैबिनेट में रखे जा रहे इस प्रस्ताव पर PPS अधिकारियों से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के कर्मचारियों की नजरें टिकी हुई है।
बता दें कि इस वक्त PPS कैडर में कुल 145 पद स्वीकृत हैं, जिसे अब 158 करने की तैयारी गृह विभाग कर रहा है।
वंही पद में बढ़ोतरी सिर्फ उपरे ग्रेड वेतन के पदों पर हो रही है। जिसका फायदा प्रोमोशन के इन्तेजार में बैठे जल्द रिटायर हो रहे PPS अधिकारियों को मिलेगा।
विभागीय सूत्र बताते हैं कि कैडर रिव्यू होने के तुरंत बाद ही एक सप्ताह के भीतर ही तमाम रिक्त पदों हेतु डीपीसी भी होनी है।
बता दें कि PPS के पदों पर बढ़ोतरी का फायदा सीनियर बैच के इंस्पेक्टर को भी मिलेगा, प्रोमोशन के पद रिक्त होने के उपरांत नवीन सीनियोरिटी लिस्ट के तहत 20 से 22 इंस्पेक्टर की लॉटरी भी खुलेगी।
Editor