हरिद्वार के बेलडा कांड की जांच अब CBCID करेगी, CM धामी ने दी अनुमति !!

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की बेलड़ा कांड की जांच सीबीसीआईडी को सौंप दी है।

जून दूसरे सप्ताह में रूड़की से अपने गांव बेलड़ा लौटते बाइक सवार की एक दुर्घटना में मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए, विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान हुए टकराव में एक इंस्पेक्टर सहित कई पुलिस कर्मी भी घायल हुए थे। इसके जवाब में ग्रामीणों ने पुलिस पर घर में घुसकर मारपीट करने के साथ ही तोड़ फोड़ का भी आरोप लगाया था। बीते एक माह से यह मामला राजनैतिक रूप से गरमाया हुआ था, कांग्रेस के तमाम नेता इस मामले को जोर शोर से उठा रहे थे।

अनुसूचित जाति आयोग की टीमों ने भी गांव का दौरा किया है, अब परिजनों की मांग पर सरकार ने मामले की जांच पुलिस से हटाकर सीबीसीआईडी को सौंप दी है। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।