देहरादून में दिन पर दिन बढ़ती पार्षदों की मनमानी, अब इस अधिकारी को पीटा, मुकदमा हुआ दर्ज !!

आईटी पार्क स्थित ऊर्जा निगम कार्यालय में हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है। कर्मचारी आरोपी पार्षद की गिरफ्तारी को लेकर लामबंद हो गए हैं। उन्होंने मंगलवार को धरना करते हुए प्रदर्शन किया।

मंगलवार को उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन के बैनर तले कर्मचारी आईटी पार्क स्थित कार्यालय में एकत्रित हुए। उन्होंने जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठन के प्रमुख महामंत्री दीपक बेनीवाल और विजय बिष्ट ने आरोप लगाया कि पार्षद अभिषेक पंत द्वारा सरकारी कार्य में व्यवधान उत्पन्न करते हुए कार्यालय सहायक द्वितीय मोहन चंद पाठक के साथ मारपीट की गई।

इस संबंध में शनिवार को राजपुर थाने में क्रॉस मुकदमा दर्ज कराया गयाहै, लेकिन पुलिस की ओर से अभी तक पार्षद को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस ने पार्षद की गिरफ्तारी नहीं की तो सोमवार से 18 सीसी रोड अधीक्षण अभियंता ग्रामीण के कार्यालय में संगठन की ओर से प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद राज्यभर बिजली कर्मचरी आंदोलन करेंगे। उन्होंने मामले में पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है।

उधर, ऊर्जा निगम के कर्मचारी मोहन चंद पाठक को सीने में दर्द की शिकायत पर मंगलवार रात कैलाश होस्पिटल भर्ती कराया गया है। उन्होंने पार्षद अभिषेक पंत पर मारपीट का आरोप लगाया था।

देहरादून में हुए पिछले कुछ घटनाक्रमों के बाद से सियासी गलियारों में यह चर्चा सामान्य है कि क्या भाजपा जैसी अनुशासित पार्टी अपने बेलगाम पार्षदों पर नकेल कसते हुए आगामी नगर निकाय चुनाव में टिकट वितरण के दौरान इन सभी घटनाक्रमों का संज्ञान लेगी या फिर ऐसे ही पार्षदों को पुनः टिकट देकर सम्मानित करेगी।