राजभवन, सीएम आवास को जाने वाली न्यू कैंट रोड पर जगह-जगह नाले का काम अधूरा पड़ा है। जबकि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी काम पूरा होने का दावा कर रहे हैं। मौके पर खुले छोड़े गए सरिये हादसों को न्योता दे रहे हैं। स्लैब ठीक से न लगे होने से आवाजाही में लोगों को दिक्कत आ रही है। यही नहीं अधूरे पड़े कार्यों को लेकर वहां अक्सर दुर्घटना का भय बना रहता है।
दिलाराम चौक से हाथीबड़कला, विजय कालोनी होकर सीएम आवास, राजभवन, कैंट की तरफ जाने वाली इस सड़क से रोजाना वीआईपी गुजरते हैं। कई वीआईपी के भी आवास इसी रोड पर हैं। बावजूद निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है।
बता दें कि जिलाधिकारी सोनिका के स्तर से भी काम में सुधार करने के कई बार निर्देश दिए जा चुके हैं। लेकिन आज भी जगह-जगह पर काम अधूरा है।
हरिद्वार रोड पर खोदे गए नालों से कभी भी हो सकते हैं हादसे –
धर्मपुर से रिस्पना पुल तक नाले का निर्माण बेतरतीब ढंग से हो रहा है। यहां पीडब्ल्यूडी ने जगह-जगह नाला खोद दिया है। नाले के उस पार की दुकानों में जाने के लिए लकड़ी के फट्टे डाले गए हैं, खुले छोड़े गए सरिया हादसों को न्योता दे रहे हैं। यहां ट्रैफिक भी बाधित हो रहा है। सड़क के दोनों तरफ नाला बनना है। अभी एक तरफ भी काम पूरा नहीं हो पाया, ऐसे में मानसून तक काम पूरा नहीं हुआ तो लोगों को मुसीबत मुश्किलें उठानी पड़ेगी।
Editor