देहरादून में पालतू कुत्तों का लाइसेंस न बनाने वालों पर नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। एक सप्ताह में 28 व्यक्तियों का चालान कर दस-दस हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है। यह अभियान इस महीने देहरादून के विभिन्न हिस्सों में जारी रहेगा।
नगर निगम की चेतावनी के बावजूद दूनवासी अपने पालतू कुत्ते का पंजीकरण नहीं करा रहे हैं। यही नहीं, जिन्होंने पिछले वर्ष पंजीकरण कराया है, वह नवीनीकरण कराने नहीं आ रहे। पिछले वर्ष नगर निगम में लगभग 4000 कुत्तों का पंजीकरण हुआ था। इस वर्ष अभी तक केवल 800 कुत्तों के पंजीकरण का नवीनीकरण कराया गया है।
आपको बता दें कि पालतू कुत्ते का लाइसेंस बनवाने के लिए नगर निगम दफ्तर के चक्कर न काटने पड़ें, इसके लिए नगर निगम ने गत अप्रैल में लाइसेंस बनाने के लिए आनलाइन सेवा आरंभ कर दी थी।
आपको बता दें कि नगर निगम ने 2014 मेँ पालतू कुत्तों का पंजीकरण शुरू किया था। शहर में एक अनुमान के अनुसार पालतू कुत्तों की संख्या 35 हजार के आसपास है।
निगम के वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डा. दिनेश चंद्र तिवारी के अनुसार शहर में सुबह- शाम सैर के लिए निकलते हुए लोग अपने साथ गले में चेन-पट्टा डाले हुए पालतू कुत्ते को संग लेकर चलते हैं। यह जगह-जगह गंदगी फैलाते हैं जो निगम कर्मियों को साफ करनी पड़ती है।
नगर निगम पिछले कुछ दिनों से पालतू कुत्तों का पंजीकरण कराने को लेकर गंभीर है। निगम में पंजीकरण कराने पर कुत्ते को मालिक को 200 रुपये सालाना शुल्क देना पड़ता है पर यह मामूली शुल्क देने से बचने को मालिक कुत्तों का पंजीकरण नहीं कराते।
ऐसे प्राप्त कर सकते हैं आनलाइन लाइसेंस
- देहरादून नगर निगम की वेबसाइट पर जाकर लाइसेंस फार डाग सेक्शन में क्लिक करें।
- पंजीकरण फार्म भरकर पशु चिकित्सक से रैबीज से बचाने को लगने वाले टीके के लगे होने का प्रमाण-पत्र अपलोड करें।
- जीवाणुनाशक का प्रमाण पत्र भी इसके साथ अपलोड करें।
- पंजीकरण के बाद नगर निगम संबंधित व्यक्ति को उसके नाम और पते वाला एक आनलाइन नंबर देगा।
- पंजीकरण के लिए 200 रुपये शुल्क आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ निगम कार्यालय में जमा करना होगा।
Editor