देहरादून का एक ऐसा पुलिस दरोगा जो मुफ्त खाने की खोज में अक्सर अपने चौकी छेत्र स्थित रेस्टोरेंट्स में भेजता है अपना सिपाही !!

देहरादून के थाना डोईवाला क्षेत्र स्थित एक रेस्टोरेंट संचालक ने जौलीग्रांट पुलिस चौकी प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मियां पर मुफ्त खाना ना देने पर रेस्टोरेंट में हंगामा करने तथा अभद्रता का आरोप लगाया है। रेस्टोरेंट संचालक ने इस संबंध में पुलिस महानिदेशक और एसएसपी देहरादून को शिकायत की थी। डीजीपी ने इस मामले की जांच कोतवाली प्रभारी चंद्रशेखर आर घोड़के को सौंपी है। जांच अधिकारी ने मौके पर जाकर सीसीटीवी फुटेज की जांच की।

जौलीग्रांट में जगलपाल सिंह एक वर्ष से एक शाकाहारी रेस्टोरेंट का संचालन कर रहे हैं। उन्होंने जौलीग्रांट पुलिस चौकी प्रभारी मुकेश डिमरी पर आरोप लगाते हुए शिकायत की कि चौकी इंचार्ज अक्सर अपने मित्रों को लेकर रेस्टोरेंट में भोजन करने आते रहते हैं और भोजन करने का भुगतान भी नहीं करते। मंगलवार को वह अपने परिवार के साथ शादी की सालगिरह मना रहे थे। तभी चौकी प्रभारी ने एक कांस्टेबल को मुफ्त खाना लेने के लिए भेजा। मुफ्त में खाना देने से मना करने पर कांस्टेबल गुस्सा करने लगा फिर खाने का भुगतान करके चला गया। मंगलवार रात को करीब 10:30 बजे चौकी प्रभारी पुलिस वाहन में सायरन बजाते हुए अपने कई कांस्टेबलों के साथ रेस्टोरेंट में आए और हंगामा करने लगे।

जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी उनके पास मौजूद है। उन्होंने चौकी प्रभारी पर कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायत का संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने इस मामले की जांच डोईवाला कोतवाली प्रभारी को सौंपी है। जांच अधिकारी बुधवार शाम रेस्टोरेंट में पहुंचे और कर्मचारियों और मैनेजर से इस मामले की पूछताछ की। उन्होंने वहां लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की।