सिर्फ हिंदी की परीक्षा देकर ITI करने वाले छात्रों को मिल जाएगी 10वीं और 12वीं की डिग्री !!

आईटीआई पास करने वाले छात्रों के लिए उत्तराखंड सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। जिसके तहत जो छात्र आठवीं कक्षा पास कर ITI करते हैं या फिर दसवीं कक्षा पास कर ITI करते हैं तो ऐसे छात्रों को अब उत्तराखंड बोर्ड से हाईस्कूल या इंटरमीडिएट की समकक्षता मिल जाएगी।

अभी तक आईटीआई करने वाले छात्रों को 10वीं या फिर 12वीं की समकक्षता के लिए फिर से 2 साल की पढ़ाई करनी पड़ती थी। जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा अधिनियम 2009 में संशोधन करने का निर्णय लिया है।

अबसे जिन बच्चों ने कक्षा 10 वीं पास करने के बाद मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से दो साल या उससे ज्यादा औद्योगिक प्रशिक्षण पूरा करके राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद से प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया है। ऐसे बच्चे उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर की ओर से आयोजित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में सिर्फ हिंदी विषय की परीक्षा देकर पास होने वाले छात्र-छात्राओं को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की समकक्षता दी जाएगी।