उत्तराखंड STF की कायल हुई स्पेन पुलिस !!

हुआ कुछ यूं कि विदेशी पर्यटकों को कोविड कॉल में भारत आने का टिकट दिलाने, रहने और घूमने की व्यवस्था कराने समेत अन्य झांसा देकर सात लाख रुपये ठग लिए गए।

विदेश से पर्यटकों ने एसटीएफ को ईमेल से तहरीर दी। तहरीर यूरोप और मध्यम अमेरिका के सात लोगों की तरफ से आई।

इस पर एसटीएफ ने श्रीनगर थाने में केस दर्ज कराते हुए वहां के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी ट्रैवल एजेंट है।

स्पेन पुलिस ने उत्तराखंड एसटीएफ को संदेश भेजकर उनके इस कार्य पर आभार जताया। कहा कि यह पुलिस का प्रोफेशनलिज्म दिखाता है।

स्पेन पुलिस द्वारा एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह व पुलिस उपाधीक्षक साइबर अंकुश मिश्रा के नाम संदेश लिख पीठ थपथपाई है !!