बैकफुट पर आया स्मार्ट सिटी, DOON MIRROR की RTI के बाद जांच बैठी, 3 सदस्य कमिटी करेगी जांच !!

यूं तो देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड अपनी कार्यप्रणाली के लिए रोज ही शहरवासियों के बीच चर्चाओं में रहता है वंही अब DOON MIRROR की RTI में हुए खुलासे के बाद देहरादून स्मार्ट सिटी बैकफुट पर आया है।

जिस प्रकरण को पिछले 1 साल से दबाने की कई कोशिशें की गई उस प्रकरण का परदाफाश DOON MIRROR ने कुछ माह पूर्व खबर लिख किया था। मामला सूचना आयोग पंहुचा तो स्मार्ट सिटी ने भी अब आनन फानन में 3 अधिकारियों की जांच समिति गठित करी है जो शासन को उक्त प्रकरण की आख्या प्रेषित करेगी।

बता दें कि यह प्रकरण पूर्व AGM स्मार्ट सिटी पदम कुमार के पत्र से शुरू हुआ था। पदम कुमार ने स्मार्ट सिटी के AGM रहते हुए वहां कुछ टेंडर प्रक्रिया व ब्लैकलिस्टेड कॉम्पनी को कार्य देने संबंधित आरोप लगाए थे। यहां तक कि उन्होंने स्मार्ट सिटी में गलत तरीके से हुई कांट्रेक्चुअल भर्ती में भी हेरा फेरी के आरोप लगाए थे।

खैर आरोप कितने सत्य हैं यह जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा लेकिन सवाल अब यह खड़ा होता है कि एक साल से भी अधिक पुराने पत्र को किसने और किस स्तर पर दबाया था जिस कारण जांच शुरू होने में एक साल का वक्त लग गया।