विजिलेंस की प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर एक साल से ससपेंड चल रहे 20 दारोगों के लिए राहत भरी खबर है।
महकमे ने सभी 20 दारोगों को फिलहाल बहाल करने का फैसला लिया है। बता दें कि ADG प्रशासन अमित सिन्हा ने जनपदों के कप्तानों को पत्र लिख इन सभी को बहाल करने के साथ साथ इन सभी 20 दरोगाओं को विजिलेंस जांच में सहयोग करने के लिए भी कहा है।
विभागीय सूत्रों की माने तो फिलहाल इसको विजिलेंस की अंतिम रिपोर्ट से हट कर देखा जा रहा है, अंतिम निर्णय जांच पूरी होने व शासन के आदेश के बाद ही लिया जाएगा।
बता दें कि अभी तक कि जांच रिपोर्ट में विजिलेंस को कई दरोगाओं के खिलाफ पैसे देकर भर्ती होने के साक्ष्य नहीं मिले हैं, जबकि कई दरोगाओं पर आरोप साबित भी हुए हैं।
फिलहाल इन सभी 20 दारोगाओं को महकमे ने राहत जरूर दी है लेकिन जल्द ही आने वाले दिनों में शासन, विजिलेंस की जांच रिपोर्ट के आधार पर कुछ दारोगों पर बड़ा चाबुक चला सकता है।
Editor