बालीवुड गायक जुबिन नौटियाल अक्सर जरूरतमंदों की मदद करते देखे गए हैं चाहे कोरोना काल हो या अन्य समय, जुबिन हमेशा से ही एक कदम आगे बढ़कर जरूरतमंदों की मदद करते रहे हैं।
इस बार उन्होंने एप्लास्टिक एनीमिया जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही देहरादून की नीलम ध्यानी की सहायता को हाथ बढ़ाया है। उन्होंने नीलम के उपचार के लिए खुद आर्थिक मदद करने के साथ ही अपने प्रशंसकों से भी मदद की अपील की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से नीलम के लिए सहयोग मांगा है।
देहरादून निवासी नीलम ध्यानी अभी महज 24 वर्ष की हैं और पिछले करीब ढाई साल से एप्लास्टिक एनीमिया से जूझ रही हैं। इस बीमारी में शरीर में खून नहीं बनता और बार-बार मरीज को खून चढ़ाना पड़ता है। नीलम पिछले काफी समय से दिल्ली एम्स में उपचार करवा रही है, लेकिन तमाम दवा लेने से भी उसकी सेहत में सुधार नहीं आ रहा है। अब चिकित्सकों ने उसे बोन मैरों टरांसप्लांट एकमात्र विकल्प बताया है। दिल्ली एम्स में ट्रांसप्लांट का खर्च 25 लाख रुपये से अधिक बताया है।
इस पर नीलम ध्यानी ने सोशल मीडिया के माध्यम से आर्थिक सहयोग की गुहार लगाई। इस पर गायक जुबिन नौटियाल ने नीलम की मदद को हाथ बढ़ाया। उन्होंने नीलम
ध्यानी की आर्थिक सहायता करने के साथ ही अपने प्रशंसकों से अधिक से अधिक संख्या में नीलम की मदद करने की अपील की है।
Editor