कुत्ते को लाठी से पीट पीट कर मार देने के आरोप में देहरादून के पार्षद के खिलाफ मुकदमा दर्ज !!

कुत्ते को पीट-पीटकर मारने के आरोप में भाजपा पार्षद समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

इस प्रकरण को लेकर बीजेपी किसान मंच के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी विनय भट्ट ने तहरीर दी कि उन्हें एक वीडियो मिला। जिसमें चंद्रबनी शिव मंदिर कॉलोनी में कुछ लोग कुत्ते को लाठियों से पीटकर मार रहे हैं। इससे उसकी मौत हो गई। वह 13 फरवरी को मौके पर गए और कुत्ते की मौत को लेकर जानकारी ली। आरोप है कि इस दौरान पता लगा कि पार्षद सुखवीर बुटोला ने अपने मित्र शर्मा नाम के व्यक्ति के कहने पर कुछ लोगों को शराब पिलाई और फिर कुत्ते को मरवा दिया।

आईएसबीटी चौकी इंचार्ज हर्ष अरोड़ा ने बताया कि मामले में विनय भट्ट की तहरीर पर पार्षद सुखवीर बुटोला, शिवा, अमित समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया।

पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।अन्य लोगों की पहचान की जा रही है।

वंही चंद्रबनी क्षेत्र में भोलू नाम के कुत्ते को बेरहमी से मारने के विरोध में फाइट फॉर अनस्पोकन बीएसएफ संस्था ने विरोध प्रदर्शन किया। संस्था से जुड़े लोगों ने गांधी पार्क में मोमबत्तियां जलाकर दो मिनट का मौन रखकर भोलू को याद किया। मौके पर संस्था की अध्यक्ष नलिनी त्रिखा तनेजा ने कहा कि जिस तरीके से चंद्रबनी क्षेत्र में स्थानीय पार्षद के कहने पर कुत्ते को बेरहमी से मराया और अभी तक उस पर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई उससे पशु प्रेमियों में रोष व्याप्त है।

उन्होंने इसे लेकर पटेलनगर थाने में तहरीर भी दी। पुलिस को चेतावनी दी कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम नहीं उठाया गया तो उग्र आंदोलन होगा। इस दौरान शीतल वर्मा, प्रवीण पुरी, सिद्धार्थ शर्मा, शिवानी शर्मा, रोशनी बग्गा मौजूद रहे