देहरादून से इस वक्त की बड़ी खबर !!
देहरादून के केंट थाना क्षेत्र में दून स्कूल के पास, बिंदाल पुल व नैशविल्ला रोड पर हाईडल के नजदीक जंगल में एक सड़ा शव मिलने की सूचना पर दून पुलिस मौके पर पंहुची है।
जानकारी के अनुसार प्रथमद्रष्टया उक्त शव किसी भिखारी का लग रहा है, जिसकी मृत्यु 6 से 7 दिन पूर्व हुई है। उक्त शव की एक टांग जानवरों ने नोंच के अलग कर खाली गयी है।
सूचना पर थाना कैंट पुलिस घटनास्थल पर पंहुची है व फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।

Editor