जहाँ एक तरफ पुलिस महकमे को अनुशासित फोर्स कहा जाता है वंही आज कल इसी अनुशासन व पदानुक्रम को तोड़ने पर आतुर हैं कई जनपद प्रभारी। वो ऐसे कि अक्सर एसएसपी अपने अपने जनपदों में ऐसे जूनियर बैच के दरोगाओं को वहां थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी नियुक्त कर देते हैं, जहां उनके अधीनस्थ 5 से 6 साल सीनियर बैच के दरोगाओं को मजबूरी में उसी जूनियर SI की कमान में कार्य करना पड़ जाता है।
ऐसी त्रुटियां उत्तराखंड के विभिन्न थानों व चौकियों में आपको देखने को मिल जाएगी। विभागीय सूत्रों की माने तो ऐसी गलतियां अक्सर बिना होमवर्क किये बगैर गश्ती निकालने के दौरान व किसी निजी हित के तहत खासम खास की तैनाती देने के दौरान देखने को मिल जाती हैं। जिस कारण कप्तान के आदेशों का पालन करते हुए सीनियर अधीनस्थ दरोगाओं को मजबूरी में जूनियर बैच के SI के प्रभार में कार्य करना पड़ जाता है।
अगर ऐसी ही एक त्रुटि की बात करें तो 2009 बैच के SI सतेंद्र भाटी जनपद देहरादून के थाना चकराता व थाना क्लेमेंट टाउन के थानाध्यक्ष के पद रह चुके हैं लेकिन आज कल इनकी तैनाती ISBT चौकी में द्वितीय अधिकारी के पद कर दी गयी है, जहां 2015 बैच के दरोगा विजय प्रताप को चौकी की कमान दी गयी है।
वंही ऐसे अनेक प्रकरणों का संज्ञान लेते हुए अब DGP अभिनव कुमार ने DOON MIRROR को खास बातचीत में बताया कि ऐसी गलतियों को जल्द ही सुधारा जाएगा, व साथ ही पुलिस मुख्यालय की ओर से जनपद प्रभारी को आदेश जारी कर हिदायत भी दी जाएगी।
Editor