देश की पहली जायरोकॉप्टर सेवा हो रही है शुरू, पर्यटक 5 हज़ार में ले सकेंगे एयर स्पोर्ट्स का मजा !!

उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने भारत की पहली जायरोकॉप्टर सेवा शुरू कर दी है। 16 दिसंबर, 2023 को बैरागी कैंप, हरिद्वार से पहली जायरोकॉप्टर टेस्टिंग उड़ान के सफल समापन के साथ राज्य के पर्यटन में एक नया अध्याय जुड़ गया। इसके माध्यम से पर्यटक हिमालयन एयर-सफारी योजना के तहत यात्रा पर निकलेंगे। पर्यटक आसमान में उड़ान भर सकेंगे, इसके अलावा राजसी हिमालय पर्वतमाला और शांत नदियों के हवाई दृश्यों का आनंद लेंगे।

इस योजना में पर्यटक जायरोकॉप्ट में एक स्थान से उड़ान भरेंगे, हिमालय की चोटियों और नदियों की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेंगे, दूसरे गंतव्य पर पहुंचेंगे और गंतव्य पर कुछ समय बिताने के बाद वापस अपने मूल स्थान पर लौट आएंगे।

15 जनवरी से शुरू होने वाली जायरोकॉप्टर सफ़ारी में 5,000 रुपये में 60 किलोमीटर की हवाई यात्रा कराई जाएगी।