उत्तराखंड व उत्तरप्रदेश के पूर्व राज्यपाल पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज !!
उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी पर रविवार को उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है !!
उत्तर प्रदेश पुलिस ने रामपुर जिले के सिविल लाइंस थाने में बीजेपी कार्यकर्ता आकाश सक्सेना की शिकायत पर अजीज कुरैशी के खिलाफ FIR दर्ज की
पूर्व राज्यपाल ने सपा सांसद आजम खां के आवास पर पहुंचे कर विवादित बयानबाजी की थी !!
कुरैशी पर यूपी सरकार के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा और रविवार को आजम खान के परिवार के बाद उन्होंने सार्वजनिक रूप से यूपी सरकार को ‘शैतान’ भी करार दिया !!
इन धाराओं में कुरैशी पर मुकदमा दर्ज
पुलिस ने अजीज कुरैशी के के खिलाफ आईपीसी की धारा 153-A, 153-B, 124-A और 505 (1)(b) के तहत मुकदमा दर्ज कराया !!
उन पर राजद्रोह ओर शासन के खिलाफ भड़काऊ बयान देना जैसी धारा लगाई गई हैं !!
यह है पूरा मामला !!
पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर से विधायक आजम खान और उनकी पत्नी तंजीम फातिमा से मिलने उनके घर गए थे, जहां उन्होंने कथित तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी सरकार की तुलना राक्षस और खून पीने वाले दरिंदों से की थी !!
Editor