◆ फिर अपनी रंगत में लौटा डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून !!
◆ हुड़दंगियों पर पुलिस ने भांजी लाठी !!
◆ दो छात्र गुटों में मारपीट के बाद बढ़ा विवाद !!
देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज का है। जहां किसी बात को लेकर छात्रों के दो गुटों में रविवार देर रात मारपीट हो गई थी !!
जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) बागी व एबीवीपी गुट के छात्रों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई थी। मारपीट के बाद रविवार रात को ही जब उक्त मामला थाने में पहुंचा तो विवाद शांत हो गया था !!
आज सोमवार को कॉलेज खुलने के बाद सुबह से ही दोनों गुट के छात्र लाठी-डंडों के साथ कॉलेज परिसर में तैयारी के साथ मौजूद थे !!
हैरत की बात यह रही कि आज विवाद के बीच एक राजनैतिक पार्टी से जुड़े कुछ युवा नेता भी कॉलेज परिसर में देखने को मिले !!
आज अचानक से ही दोनों गुटों में फिर विवाद शुरू हो गया !!
आज दोनों गुटों की तरफ से खूब लाठी डंडे चले !!
विवाद के दौरान कुछ छात्र इसमें चोटिल भी हुए हैं
स्थिति को देखते हुए कॉलेज में मौजूद पुलिस कर्मियों ने लाठी भांजकर विवाद कर रहे छात्रों को वहां से हटा दिया। जिसके बाद हालात सामान्य हुए !!
हालांकि डीएवी कॉलेज में अभी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैतान हैं। बता दें कि डीएवी पीजी कॉलेज में अक्सर छात्र गुटों के बीच इस तरह की मारपीट होती रहती है
देखें वीडियो –
Editor